बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो। एनपी टीचर्स ट्रेनिंगग कॉलेज चिराचास में रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां संस्था के पुराने और नए छात्रों के बीच ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के एनएसएस कॉर्डिनेटर व बीएड 2024-26 सत्र की छात्रा शना नौशीन ने किया। कॉलेज में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डिग्री कॉलेज टुण्डी, धनबाद के डॉ. इन्द्रजीत कुमार ने उच्च शिक्षा, सामाजिक मूल्यों और पूर्व छात्रों की भूमिका पर विचार रखे। विशिष्ट अतिथि आरएस पी कॉलेज, झरिया बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र कुमार ने शिक्षा के बदलते आयामों पर प्रकाश डाला। कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह,पाण्डा स्कूल की निर्देशिका अनिता सिंह,एनपी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश उत्कर्ष,संजीव कुमार व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प...