बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। एनपी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को एनएसएस की ओर से किया गया। कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह, अध्यक्ष अविनाश उत्कर्ष व कॉलेज के एचओडी संजीव कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर व केक काटकर किया गया। सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि एक चरित्रवान शिक्षक बनकर समाज व देश का नाम ऊंचा करें। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व उनके किए गए शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। साथ ही सभी को आदर्श व चरित्रवान शिक्षक बनने को संकल्प लेने को कहा। कॉलेज के एचओडी संजीव ने सभी को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा शिक्षक समाज का निर्माता होता है। इस अवसर पर कॉलेज के बीएड सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओ...