बोकारो, सितम्बर 14 -- एनपी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज की ओर से मानव सेवा आश्रम सेक्टर5 डी में शनिवार को एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह अध्यक्ष अविनाश उत्कर्ष भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन आश्रम परिसर में हुआ। जिसमें अनाथ व दिव्यांग बच्चो को भोजन कराया गया। आश्रम के संचालक राजेश कुमार प्रसाद ने बताया यह सेवा कार्यक्रम हर महीने आयोजित किया जाता है ताकि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचे। इस कार्यक्रम में कॉलेज के आईपी सिंह,आरएन शर्मा ,राजेश कुमार,सौरभ कुमार,दीपक कुमार,अजीत सिंह आदि मौजूद रहे। लाभार्थियों ने आश्रम के प्रति आभार व्यक्त किया और इस पहल को अत्यंत सराहनीय बता...