नोएडा, फरवरी 28 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के उपभोक्ता अब शनिवार और रविवार को भी दफ्तर में जाकर बिल का भुगतान कर सकेंगे। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए एक से 31 मार्च तक हर दिन कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। सिर्फ होली के दिन 14 मार्च को दफ्तर बंद रहेगा। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा, इसलिए मार्च में बिजली बिल का ज्यादा से ज्यादा भुगतान वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। नौकरीपेशा लोगों की सुविधा के लिए नॉलेज पार्क-1 तुगलपुर में स्थित कंपनी के दफ्तर में कैश काउंटर एक से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे। उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे बिल जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही गांवों में शिविर भी लगाए जाएंगे। बड़े बकायेदारों ...