कटिहार, फरवरी 18 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड के छह पंचायत में विभिन्न प्रकार के पेंशनधारी लाभार्थी है। कई लाभार्थियों का केवाईसी होने के बावजूद बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं होने के कारण पेंशन की राशि नहीं मिल रहा है। वैसे पेंशनधारियों द्वारा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार डंडखोरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में छह प्रकार के पेंशनधारी हैं। इसमें भमरेली पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 517 ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 340 ,बिहार राज्य निःशाक्तता पेंशन योजना के 109, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 108, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन 159 सहित कुल 1233 लाभार्थी है। डंडखोरा पंचायत में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 371, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 419 ...