लातेहार, अप्रैल 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। एनपीयू विश्वविद्यालय,पलामू के कुलपति प्रो़ डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने संत जेवियर्स कॉलेज का एक दिवसीय दौरा किया। जहां उनका गुलदस्ता व शॉल प्रदान कर स्वागत किया गया। कॉलेज का स्थायी संबद्धता प्रदान करने के उद्देश्य से कॉलेज का अवलोकन व निरीक्षण के लिए कुलपति महुआडांड़ आए थे। कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अपने संदेश के दौरान कहा कि अब से महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी एग्जाम समय पर कराई जाएगी जिससे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा जा सके। महाविद्यालय के उपलब्धियों व सफलताओं को देखते हुए कुलपति महोदय ने कहा कि स्थाई संबद्धता और ऑटोनॉमस स्टेट्स प्राप्त करने के लिए यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से योग्य है और बहुत जल्द यूनिवर्सिटी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यहां के प्रतिभाशाली छा...