पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल ने पांच वर्षीय एलएलबी का इंटीग्रेटेड कोर्स संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया। एनपीयू के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई 22वीं बैठक में शुक्रवार को सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पांच वर्षीय एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स संचालित करने, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, थिएटर आर्ट, लाइब्रेरी साइंस और फॉरेन लैंग्वेज कोर्स संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। फॉरेन लैंग्वेज कोर्स और थिएटर आर्ट कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी कॉलेज के प्राचार्य, एनपीयू के पदाधिकारी और एकेडमिक काउंसिल के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...