पलामू, मई 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय से ड्रॉप आउट हो रहे हैं विद्यार्थियों पर विमर्श के लिए आवश्यक बैठक की। बैठक में सभी अंगीभूत और सम्वत्ता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य, एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के सभी विभागाध्यक्ष, डीन आदि उपस्थित थे। कुलपति को अवगत कराया गया कि सबसे अधिक फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने के बाद बच्चे ड्रॉप आउट कर रहे हैं। एनपीयू के पीआरओ डॉ विनीत दीक्षित ने कहा कि बैठक में प्राचार्य ने कहा कि फर्स्ट ईयर में जब विद्यार्थी दाखिला तो ले लेते हैं। परंतु दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालय में या दूसरे राज्यों के वोकेशनल कॉलेज में दाखिला हो जाने के कारण ड्रॉप आउट हो जा रहा है। छात्राओं के मामले में बात सामने आई की छात्राओं की शादी हो जाने के कारण भी लड...