पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर 14 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एनपीयू परिसर में बेमियादी भूख-हड़ताल पर बैठ गए हैं। एनएसयूआई की शिकायत है कि छात्रों को लगातार गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। आशीष कुमार ठाकुर ने कहा कि अगर मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन संज्ञान नहीं लेगा तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। एनएसयूआई के 14 सूत्री मांगों में आरटीआई के तहत छात्रों की कॉपियों और मूल्यांकन से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक करने, सत्र 2024-26 के नामांकन पोर्टल को शीघ्र खोलने, सभी अंगीभूत कॉलेजों में नियमित कक्षा संचालन और विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा विभाग की उच्च स्तरीय जांच कराने, छात्र संघ का चुनाव कराने...