पलामू, नवम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह ने दावा किया था कि एक नवंबर से सभी अंगीभूत कॉलेज और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मुख्यालय में एक नवंबर से बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। परंतु नवंबर गुजरे 20 दिन हो गए हैं,परंतु न तो एनपीयू मुख्यालय और न ही अंगीभूत कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम लग पाया है। एनपीयू के कुलपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के वित्तीय सहालहकार (एफए)दो विश्वविद्यालयों के चार्ज में है। इस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन क्रय करने के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि वित्त सलाहकार दो विश्वविद्यालय प्रभार में है इस कारण जितना समय उनका इस विश्वविद्यालय को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। इस कारण बयोमेट...