पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के 500 मीटर के दायरे में किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। धरना-प्रदर्शन करने के लिए जीएलए कॉलेज के मैदान को निर्धारित किया गया है। एनपीयू के कुलानुशासक डॉ गजेंद्र सिंह ने कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी छात्र संगठन, शिक्षक संगठन, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठन अथवा विद्यार्थियों को एनपीयू प्रशासनिक भवन के 500 मीटर के दायरे में किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करना वर्जित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे छात्र संगठनों में उबाल देखा जा रहा है। एनपीयू प्रशासन के इस आदेश से छात्र-संगठनों में उबाल आ गया है। आजसू के नेता अभिषेक राज ने कहा कि व...