पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने 13 टॉपर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य के लिए औपबंधिक स्तर पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दिया है। एक वर्ष के लिए औपबंधिक रूप से नियुक्त, सत्र 2021-23 के टॉपर विद्यार्थियों को इस कार्य के लिए मानदेय के रूप में अधिकतम 15 हजार प्रतिमाह दिया जायेगा। अधिसूचना के अनुसार विभाग अध्यक्ष व प्राचार्य की अनुशंसा के आधार पर औपबंधिक रूप से नियुक्त विद्यार्थियों को भुगतान किया जायेगा। अधिसूचित विद्यार्थियों को सात दिनों के अंदर में लिखित सहमति कुलसचिव कार्यालय में देना होगा। बॉटनी में अफीफा खातून, कॉमर्स में निशा तिवारी, अंग्रेजी में आशीष, ज्योग्राफी में आकृति सिन्हा, जियोलॉजी आदित्य राज, हिन्दी में आरती कुमारी, हिस्ट्री में ओम प्रकाश शर्मा, मैथम...