पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षताा में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रस्ताव लिया गया गया कि पलामू के स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान सभा के सदस्य स्व. यदुवंश सहाय की पुण्य स्मृति में विश्वविद्यालय के सभागार का नाम यदुवंश सहाय को समर्पित किया जाएगा। कुलपति ने विश्वद्यालय मुख्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मियों को संविधान दिवस के मौके पर संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई। उन्होंने किसी भी देश और उसके नागरिकों के लिए संविधान की महता पर प्रकाश डाला और अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति हमेशा सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डा एसके पांडेय ने किया। इस अवसर पर वित्त पदाधिकारी डॉ विमल कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ ...