पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को व्याप्त शैक्षणिक एवं वित्तीय अनियमिता समेत 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। तीन अक्तूबर को दीक्षांत समारोह की तिथि में परिवर्तन करने की भी मांग की गई है। मांग पत्र में कहा गया है कि दो अक्तूबर को दशहरा है। इस कारण दीक्षांत समारोह पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ सकता है। छात्र प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पीएचडी 2023 की प्रवेश परीक्षा में व्यापक धांधली हुई। एक प्राध्यापक पर अपने पति को परीक्षा में नकल करवाने पर कार्रवाई की गई थी। इसके अतिरिक्त, तीन परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन का प्रयोग कर छात्रों को नकल कराई गई। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए, परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित कराने, अंगीभूत महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचा...