पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) से हटाये गए आउटसोर्स कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को परिसर में एक दिनी धरना दिया। आउटसोर्स कर्मियों को जनवरी से सितंबर 2024 तक नौ माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। आउटसोर्स कंपनी की एकरारनामा समाप्त होने पर हटा दिया गया है। धरना पर बैठे शुभम तिवारी, पंकज कुमार, सूर्यकांत तिवारी आदि ने कहा कि बकाया मानदेय नहीं मिलने से वे लोग काफी परेशान है। कई बार एनपीयू प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं और इसके पहले भी धरना दिए थे, परंतु आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला है। धरना पर बैठे आउटसोर्स कर्मियों की वार्ता कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह से हुई। कर्मियों ने कहा कि कुलपति ने कहा कि जनवरी से मई 2024 तक के बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा...