पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का 6 जून को प्रस्तावित तृतीय दीक्षांत समारोह को विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं, कार्यक्रम के लिए हैंगर बनाने का काम रविवार से शुरू हो गया। सभी कमेटियां कार्यक्रम को त्रुटिरहित बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। लगभग 80 लाख रुपये के बजट वाले इस आयोजन में राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति मुख्य अतिथि होंगे। उन्हें प्रशासनिक भवन के सामने गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। हालांकि, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम राजभवन से प्राप्त होना अभी शेष है। कुलपति प्रो. डॉ दिनेश सिंह ने रविवार को एनपीयू प्रशासनिक भवन में प्रेसवार्ता कर बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए 1046 विद्यार्थियों की उपाधि (डिग्री) ...