संभल, सितम्बर 15 -- असमोली विधायक पिंकी सिंह यादव ने सोमवार को डीएम को पत्र लिखकर किसानों को एनपीके खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक ने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र पूर्णत: ग्रामीण है और अधिकांश आबादी किसान परिवारों से जुड़ी है। जिले में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संभल में एनपीके खाद की उपलब्धता पर रोक लगी है, जिसके चलते आलू की बुवाई को लेकर किसान चिंतित हैं। विधायक ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जनपद संभल में एनपीके खाद की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...