आगरा, सितम्बर 19 -- आगरा रेल मंडल में एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) और यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) जागरूकता/पंजीकरण कैम्प का आयोजन शुक्रवार को प्रमुख स्टेशन कार्यालय पर हुआ। कैम्प में कर्मचारियों को एनपीएस से यूपीएस में स्विच करने के बारे में जागरूक किया गया। इच्छुक कर्मचारियों का पंजीकरण भी कैम्प में किया गया। सीनियर डीपीओ सनत जैन ने बताया एनपीएस और यूपीएस भारत सरकार की दो अलग-अलग पेंशन योजनाएं हैं। यूपीएस जिसे 1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एनपीएस के विकल्प के रूप में पेश किया है l यूपीएस सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस की जगह लेने के लिए बनाई गई है। यह एक निश्चित पेंशन संरचना प्रदान करती है और न्यूनतम 10 हजार रुपये प्रतिाह की पेंशन सुनिश्चित करती है l जो कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में जाना चाहते हैं, वह 30 सितंब...