बेगुसराय, अप्रैल 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कर्मचारी भवन कर्मयोगी सभागार में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय स्तर की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया तथा कोसी प्रमंडल के 15 जिला के महासंघ एवं महासंघ से संबद्ध संगठनों के नेतृत्व से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव ए श्री कुमार ने देशभर के कर्मचारियों के बीच अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्य में महासंघ और विभागीय संगठनों को तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर संगठनों की क्रियाशील संरचना तैयार कर संघर्ष की बात कही। बताया कि एनपीएस-यूपीएस से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित होगा। ठेका संविदा, दैनिक वेतन, मास्टर रोल पर कर्मचारियों की नि...