बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर एनपीएस-यूपीएस एवं निजीकरण के विरोध में जिला मुख्यालय पर रोष मार्च निकाला गया। रोष मार्च नगर के चौराहों से होकर निकाला गया। शुक्रवार को रोष मार्च इंदिरा बाल भवन बिजनौर से कलक्ट्रेट डीएम कार्यालय तक निकाला गया। जिलाध्यक्ष उमेश कुमार राजपूत, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र यादव, महिला विंग जिलाध्यक्ष वसीमा बानो एवं जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार गहलोत के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला गया। जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन एसडीएम सदर नितिन कुमार को दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। ए...