प्रयागराज, नवम्बर 2 -- एनसीआर के कोरल क्लब में रविवार को आयोजित रेलवे सुरक्षा, संरक्षा एवं ओपीएस जागरूकता सेमिनार में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय महामंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि आज सरकार रेलवे को बेच रही है। सभी कर्मचारियों की एकता के साथ एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ संघर्ष को जारी रखते हुए ओपीएस को पुनः बहाल कराया जाएगा। फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र पाल ने कहा कि जागरुक कर्मचारियों ने यूपीएस को भी नकार दिया है, इसीलिए सरकार बार-बार यूपीएस के फॉर्म फरने की तिथि बढ़ा रही है। 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले पेंशन बहाली के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेलवे से लाखों कर्मचारी भागीदारी करेंगे। इस दौरान सीटू यूपी महासचिव प्रभु नाथ...