देवघर, अगस्त 10 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनपीएस जमुनियाटांड़ विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने विद्यालय के अंदर रखी कई सामग्रियों की चोरी कर ली गई। इस संबंध में विद्यालय के सचिव मो. सलीम अंसारी के लिखित बयान पर थाना में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में विद्यालय के सचिव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना मिला कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर कई सामग्री की चोरी कर ली है। सूचना मिलते ही सचिव विद्यालय पहुंचकर देखा तो विद्यालय के रसोई घर का ताला टूटा हुआ था, रसोई घर से मिड डे मील बनाने वाला बर्तन, गैस सिलेंडर गायब था। कहा कि कुल चोरी गई सामग्री की कीमत लगभग करीब 13 हजार 500 रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...