गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन एनपीएस गुरुकुलम ने एसजीएन किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल मेराल को एक तरफा मुकाबले में दस विकेट से हराकर मैच जीत लिया। वही दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने साईं पब्लिक स्कूल को 18 रन से हराकरअगले चक्र में प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में एसजी किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल मेराल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन के 15, रौशन और कृष के आठ रन के सहारे छह विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई। एनपीएस गुरुकुलम की ओर से अरबाज ने दो, हिमांशु और अरमान ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एनपीएस गुरुकुलम ने ज्ञान के नाबाद 37 और हिमांशु के नाबाद 20 रन के बदौलत बिना विकेट खोए विजय लक्ष्...