प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। 28 मार्च 2005 के पूर्व की विज्ञप्ति के आधार पर एनपीएस से ओपीएस में आच्छादित होकर जीपीएफ खाता आवंटित हुए आठ महीने से अधिक हो गए हैं परंतु अभी तक एनपीएस के मद में की गई कटौती की संपूर्ण धनराशि ब्याज सहित जीपीएफ खाते में नहीं भेजी जा सकी है। इसके विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की ओर से आज शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया जाएगा। वित्त नियंत्रक (नोडल अधिकारी) को पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों/वित्त एवं लेखाधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश देने की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...