सुपौल, अगस्त 7 -- बांका। अमरपुर प्रखंड अंतर्गत एनपीएस किशनपुर विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्कूल परिसर में शिक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर धरना दिया। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। बच्चों ने कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, वे शांतिपूर्ण धरना जारी रखेंगे। स्थानीय अभिभावक भी समर्थन में सामने आए हैं। बीईओ से शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षा विभाग की निष्क्रियता से छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...