चंदौली, अप्रैल 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को गर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। बैठक में जिले में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान की चर्चा की गई। पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतसेवक सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाही के कारण अध्यापको के एनपीएस कटौती का पैसा उनके प्रान खाते में जमा नहीं हो रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीआईओएस को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अब तक आश्वासन मिला और काम अब तक नहीं हुआ। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एनपीएस अपडेशन की समस्या का लिखित शिकायत करेगा। इसके बाद भी समाधान हीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पर धरना-प्र...