मऊ, अगस्त 8 -- मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मऊ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों का आक्रोश कई मुद्दों पर है। उन्होंने कहा कि 18 महीने से एनपीएस की कटौती शिक्षकों के खाते में अपडेट नहीं की गई है। साथ ही आयकर की कटौती भी अबतक अपडेट नहीं हुई है और शिक्षकों को फॉर्म 16 भी नहीं दिया गया है। इस दौरान अमरेंद्र कुमार सिंह, मनकामेश्वर तिवारी, अरविंद यादव, रणजीत सिंह, अखिलेश, विकास सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...