जहानाबाद, जुलाई 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट, जिला शाखा जहानाबाद के बैनर तले जिले के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों ने मंगलवार को विरोध दिवस मनाया। कर्मियों ने एनपीएस/ यूपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। महासंघ गोपगुट जहानाबाद के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि घोषणा के कई माह बीत जाने के बाद भी आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। पूर्व में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर वह मूल वेतन में मर्ज कर दिया जाता था। लेकिन केंद्र सरकार इस पर भी चुप्पी साधे हुए है। कर्मचारियों की कोरोना काल की 18 माह का महंगाई भत्ता भी अर्थव्यवस्था में सुधार के बावजूद नहीं दिया जा रहा है। श्री क...