गिरडीह, अगस्त 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शुक्रवार को एनपीएस, यूपीएस के विरोध में झारोटेफ जमुआ प्रखंड इकाई द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या जमुआ के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में झारोटेफ जमुआ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पूरे देश में सरकारी कर्मियों द्वारा लगातार एनपीएस, यूपीएस का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की तरह पूरे देश में ओपीएस लागू हो। उक्त अवसर पर स्लोगन भी पढ़ा गया। यूपीएस में टेंशन ही टेंशन, सबसे बढ़िया पुरानी पेंशन, हेमंत सोरेन ने दिया है ओपीएस का सम्मान, इसको छेड़ा तो, निकलेगा फिर से तीर कमान। कहा कि नीली बत्ती ना लाल फीता ओपीएस से कोई नहीं जीता। इस तरह की भावी योजना से सतर्क रहने की भी बात कही। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला संयुक्त सचिव आनंद शंकर, राजेश कुमार श...