शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- एनपीएल-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को उत्साह और रोमांच के साथ हुआ। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मुकाबले में निगोही टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रायल चैलेंजर्स को पराजित कर जीत के साथ शुरुआत की। शनिवार दोपहर पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा कर मैच का शुभारंभ कराया। रायल चैलेंजर्स के कप्तान नदीम खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निगोही टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रुद्र ने 57 रन, रमीज ने 46 रन, सुधीर ने 34 रन और रवि ने 29 रन बनाकर मजबूत आधार तैयार किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल चैलेंजर्स की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। शोहराब ने 40 औ...