सहारनपुर, मई 24 -- गंगोह नामदेव पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों में से 7 ने ऑल इंडिया सैनिक परीक्षा में चयनित हुए। वर्ष 2022-23 में स्कूल द्वारा स्पेशल क्लास शुरु कर इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या इंडियन एयर फोर्स में जाने के इच्छुक बच्चों को मार्गदर्शन देने की शुरुआत की थी। दो साल से चलने वाली क्लासेज में 42 बच्चों ने पंजीयण कराया, जिनमें से 19 का चयन सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय में हुआ है। प्रधानाचार्य रजनी व निदेशक पंकज कुमार ने कोऑर्डिनेटर गरिमा शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी। चयनित बच्चों काव्यांश अरोड़ा, हरमाइनी तोमर, अमोली, शौर्य खटाना, रिधवी चौधरी, मुकुंद गोयल, आर्यन सिंह, वीरपाल सिंह ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। चयनित बच्चों का मुंह मीठाकर प्रधानाचार्या, डायरेक्टर व उपप्रधानाचार्य सचिन शर्मा ने आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...