बोकारो, फरवरी 15 -- बालीडीह शिवपुरी कॉलोनी स्थित एन डी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से मातृ-पितृ दिवस पूजनोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व बात और मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव, विशिष्ट अतिथि जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सामुहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता की विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंटू यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल माता-पिता और बच्चों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा दिया, बल्कि यह भी याद दिलाया कि माता-पिता का प्यार और समर्थन हमारे जीवन में कितना...