हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रदेश में अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की सुदूरवर्ती सोच के कारण ही संभव हो पाया है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने 4 फरवरी 2004 को नवीन मंडी हल्द्वानी में भव्य लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास उस वक्त लोक निर्माण मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश सहित अन्य नेताओं की मौजूगी में किया था। उन्होंने कहा कि तिवारी ने जिस स्टेडियम की नींव रखी थी वह आज इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार के नाम से अपनी अलग पहचान बना चुकी है। अफसोस की बात है कि स्व. तिवारी के इस विजन को आज के नेता भूल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्...