कौशाम्बी, जुलाई 31 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में बैज अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को प्रबल करना था। इस समारोह ने न केवल विद्यार्थियों को कर्तव्यों का बोध कराया, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रेरित भी किया। कार्यक्रम शुभारंभ मां शारदे की पूजा-प्रार्थना के साथ हुई। इस मौके पर छात्रों ने मुख्य अतिथि देव बाबू गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सीमा पवार (निदेशक एन.डी. कॉन्वेंट) का भव्य स्वागत किया गया। फाउंडर देव बाबू गुप्ता ने छात्रों को नेतृत्व के मूल्यों से अवगत कराया और उन्हें बैज अलंकरण कर उत्तरदायित्वों का बोध कराया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि दूसरों के लिए आदर्श बनने की जिम्मेदारी है। ...