चाईबासा, सितम्बर 29 -- चाईबासा,संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में नवयुवक संघ की ओर से आयोजित पांच दिवसीय एनडीबीबीजेएस मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता के चौथे दिन मैच का उद्घाटन समाजसेवी सुरेंद्र पुरती ने किया। प्रतियोगिता में एक मुंडा स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में एबीसी बड़ा चीरु, चिरची एफसी, हाथीमांडा एफसी और कुम्बरम एफसी व ओपन फुटबॉल में कोबरा एफसी, पेंटर बाबू शिशु मंदिर एफसी, लातरसाई एफसी के अलावा फोर्टि प्लस की और महिला फुटबॉल की टीमें अंतिम दिन अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। इधर, मैच की सफलता के लिए समाजसेवी सह अधिवक्ता सुरेंद्र पुरती, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदर प्रखंड के अध्यक्ष चंद्रमोहन देवगम, मतकमहातु के फुटबॉल कोच जोगेन देवगम, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, दीपम कंस्...