जहानाबाद, अगस्त 30 -- छापेमारी में महुआ शराब व गांजा जप्त, भट्ठी तोड़ी जमीन से निकालकर डेढ़ क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा फरार अभियुक्तों और नशीले पदार्थों का सेवन व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पीछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों से 11 लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें छह लोग एनडीपीएस एक्ट के आरोपित हैं। एक की गिरफ्तारी जालसाजी के आरोप में की गई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर निर्मित महुआ शराब और गांजा जब्त किया। शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी। शनिवार को एसपी विनीत कुमार ने यह जानकारी दी। बताया गया है कि हुलासगंज थाने की पुलिस ने रूपा विगहा गांव के निवासी ननकू यादव, महेंद्र प्रसाद और रविंदर यादव के अलावा गीदरपुर के निवासी धनंजय बिंद और अभय कुमार ...