चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, संवाददाता। अफीम की खेती करने एवं तस्करी मामले में सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें सदर थाना क्षेत्र के चरका पिपरा गांव निवासी दुखन गंझू पिता मटुक गझू और दासों गंझू पिता स्वर्गीय पिरोजी गंझू शामिल है। उन्होंने बताया कि दुखन और दासों के द्वारा अफीम की खेती करने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं मामला दर्ज होने से लेकर दोनों आरोपी तब से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार,...