चतरा, मई 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले के गिद्धौर थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई हजारीबाग के डीआईजी के निर्देशानुसार जिले के एसपी विकास कुमार पांडेय ने किया है। वर्तमान समय में गिद्धौर थाना में कार्यरत जेएसआई अशोक पांडेय कार्य को देख रहे हैं। वैसे अभी गिद्धौर थाना में प्रभारी के रूप में किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। अमीत कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। ब्राउन शुगर के कारोबारियों और नशे के सौदागरों के खिलाफ जैसी कार्रवाई करनी चाहिए वैसी कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की जा रही थी। मालूम हो कि चतरा जिले का गिद्धौर प्रखंड इन दिनों ब्राउन शुगर के कारोबार के मामले में चर्चा में रहता है। अमीत कुमार गिद्धौर थाना में 21 फरवरी 2024 को योगदान दिया था...