बोकारो, नवम्बर 9 -- फुसरो। शास्त्री नगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्राफ्ट और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। स्कूल की निदेशिका सुषमा सिंह और सचिव महारूद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया। बच्चे और उनके अभिभावक भी शामिल हुए। एक से बढ़कर एक मनमोहक पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सुंदर पतंग, स्माइली, गेंदा फूल से सूर्य व चंद्रमा सहित कई तरह की पेंटिंग बनायी, जो काफी आकर्षक था। बच्चों को टॉफी व पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया। अभिभावक सह सीए सोनम वंशल सहित विनीत चौरसिया, रिमी चौरसिया, पलक वंशल, इन्दू देवी, श्यामली कुमारी, सुधा जलान, पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, अनुराधा कुमारी, गोपी डे, निखट बाबू आदि शामिल हुए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षिका उन्नति महारुद्रा, पूजा सिंह, नेहा मल्होत्रा, अलका देवी...