बरेली, सितम्बर 21 -- अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने आठ गैंग पंजीकृत कर 31 आरोपियों को इनमें शामिल किया है। इसमें एक गैंग सेटेलाइट पर पार्सल ठेकेदार की हत्या करने वाले अपराधियों और सात मादक पदार्थ तस्करों से संबंधित हैं। अब इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी। बारादरी पुलिस ने सेटेलाइट पर पार्सल ठेकेदार की हत्या के मामले में बिथरी चैनपुर के गांव मेहतरपुर के नौबत यादव को गैंग का सरगना और संतोष मौर्य व दिनेश यादव को सदस्य बनाया है। फरीदपुर में मोहनपुर निवासी शहादत खां को गैंग लीडर और नसीम, आदिल व सालिम को सदस्य बनाया गया है। डिफेन्स कॉलोनी इज्जतनगर के अखिल विश्वकर्मा को सरगना और बबलू व रूप किशोर को सदस्य बनाया है। इसी तरह सिरौली के गांव अंजनी के राहुल को सरगना और जनपद हजारीबाग झारखंड की शांति कुमारी को सदस्य ...