देहरादून, दिसम्बर 22 -- विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में 3 नशा तस्करो को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अन्य नशा तस्कर नरेश का नाम सामने आया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी नरेश को अजीत नगर विकास नगर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...