हरिद्वार, सितम्बर 2 -- कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी फिरोज पुत्र निसार निवासी कासमपुर पथरी को पुलिस ने सोमवार रात को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद कर 20 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...