चतरा, जुलाई 26 -- चतरा. प्रतिनिधि। चतरा पुलिस केंद्र में शुक्रवार को चतरा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और रांची के इंटेलीजेंस पदाधिकारी कुमार मनोहर मंजूल के द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध दर्ज कांडों में बेहतर अनुसंधान, अवैध रूप से अजिर्तत संपति का अभिग्रहण, मादक पदार्थों के सर्च, सिजर, सैम्पलिंग को प्रोसिजर के अनुरूप कार्यप्रणाली से सबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से एनडीपीएस कांडों में अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु बेहतर साक्ष्य संकलन की प्रक्रियाको सशक्त एवं कानुनी रूप से मजबुत बनाने व अवैध मादक पदार्थो के तस्करों द्वारा अर्जित अवैध संपति का अभिग्रहण करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल मौजूद थे। प्रश...