चतरा, अप्रैल 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो पर एनडीपीएस एक्ट और एक पर दहेज हत्या का मामला दर्ज है। गिरफ्तार लोगों में आरा गांव निवासी भेखलाल यादव, लुटु गांव निवासी नन्हें उर्फ ननकु भुईयां और राजु भुईया शामिल है। भेखलाल और नन्हे पर एनडीपीएस एक्ट का और राजू पर दहेज हत्या का मामला दर्जहै। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि ये तीनो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। छापेमारी अभियान में एसआई मनीष कुमार, हरिषचंद्र तिरवार सहित पुलिस केजवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...