टिहरी, मई 31 -- नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एडीएम अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अफीम, खस-खस एवं पोस्त जैसी नशीली फसलों की अवैध खेती और उनके व्यापार को रोकने हेतु संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे की रोकथाम के लिए प्रत्येक विभाग गंभीरता से कार्य करे। उन्होंने आईबी अधिकारी को आवश्यक सूचनाएं संकलित कर साझा करने, ड्रग्स निरीक्षकों को पुलिस के सहयोग से मेडिकल दुकानों पर छापामारी तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा विभाग को स्कूलों में चित्रकला, निबंध, पेंटिंग और रैलियों जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अव...