महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एनडीपीएस एक्ट के केस में नेपाली नागरिक को पांच माह की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी महेन्द्र निवासी जमुई थाना धकधई जिला रूपन्देही नेपाल का निवासी है। सोनौली पुलिस ने बीते आठ मार्च को उसे 980 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज होने के बाद विवेचना कर 19 अप्रैल को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। सुनवाई के दौरान पीओ प्रवेन्द्र दिवाकर ने कड़ी सजा की मांग की। पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को दोषी पाते हुए 5 माह की साधारण कारावास की सजा दी। मामले में तत्कालीन उपनिरीक्षक बृजभान यादव व विवेचक भूपेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा कोर्ट मुहर्रित हेड कांस्टेबज गुलाब गुप्ता व पैरोकार कांस्टेबल अखिलेश कुमा...