उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। न्यायालय ने मादक पदार्थ अधिनियम से जुड़े मुकदमे की अंतिम सुनवाई के दौरान दोषी को एक माह चार दिन के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोषी पर पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया। गंगाघाट थाना पुलिस ने एक अगस्त 2023 को क्षेत्र के बालूघाट मनोहर नगर मोहल्ला निवासी अमित गौतम से एक किलो दो सौ ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया था। मुकदमे की विवेचना तत्कालीन उपनिरीक्षक सुशील कुमार यादव ने की और आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर 13 अगस्त 2023 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। बुधवार को मुकदमे की अंतिम सुनवाई पूरी हुई। इस दौरान न्यायाधीश ने अभियोजन विभाग से एसपीपी विनय प्रकाश शुक्ला की दलील और साक्ष्य के आधार पर अमित गौतम को एक माह चार ...