संभल, अप्रैल 4 -- जनपद अमरोहा के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ वर्ष 2022 एचोड़ा कंबोह में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी सुनवाई न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में हो रही थी। कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी को 2 वर्ष 6 माह के कठोर कारावास से दंडित किया है। साथ ही दो हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने बताया कि 19 अक्टूबर 2022 को थाना ऐचोड़ा कम्बोहह में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर कुमार भाटी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। जब वह ग्राम चितावली के पास मोड़ पर पहुंचे तो सैदनगली की तरफ से बाइक पर दो लोग आते दिखे। बाइक सवार पुलिस को देख वापस अपनी बाइक सैदनगली की ओर मोड़ने लगा। इसी दौरान अचानक बाइक गिर गई और पीछे बैठा व्यक्ति जंगल की तरफ भागने लगा। तथा बाइक चालक...