चतरा, नवम्बर 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस के द्वारा समकालीन अभियान के तहत बिहार के दरभंगा जिला के ओला गांव में छापामारी अभियान चलाकर एनडीपीएस एक्ट के एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी दरभंगा के ओला गांव के राजेश्वर यादव का 38 वर्षीय पुत्र उदय कुमार है। उदय कुमार को गुरुवार को फिजिकल जांच के बाद चतरा जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी हंटरगंज थाना के एनडीपीएस एक्ट मामले का नामजद अभियुक्त है। कई माह से वह फरार चल रहा था। पुलिस के द्वारा इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...