चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। जनपद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान के तहत वर्ष 2025 में 27 अप्रैल तक एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 39 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 523 ग्राम दो मिलीग्राम हेरोइन, 986 ग्राम अफीम और 6.833 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। एसपी अजय गणपति के अनुसार जनपद पुलिस की ओर से इस वर्ष में अब तक मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरोहों के छह अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही इन अभियुक्तों की ओर से अर्जित अवैध संपत्ति की पहचान और जब्तीकरण की कार्रवाई भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अब तक 235 नाली भांग की खेती का विनष्टीकरण किया गया है। भांग...